December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रुड़की | एचडीबी ब्रांच के कर्मचारियों में हुआ खूनी संघर्ष

वीडियो में कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह से मारते हुए नजर आ रहे है।

 

रुड़की | रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे 73 पर वैशाली मंडप के सामने स्थित एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिस में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आपको बता दें कि वैशाली मंडप के सामने एक फाइनेंस कंपनी है जिसके कर्मचारियों में आज किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया और फिर ये संघर्ष बैंक में शुरू होने के बाद हाइवे पर आ गया।

वीडियो में कुछ युवक एक युवक को बुरी तरह से मारते हुए नजर आ रहे है। पिट रहा युवक लहूलुहान हो चुका है लेकिन पीटने वाले युवक उसे लगातार पीटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ युवक मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी युवको की तलाश कर रही है।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]