भगवानपुर | सड़कों पर मौत बनकर रफ्तार भरते डग्गामार वाहन
भगवानपुर | भगवानपुर क्षेत्र की सड़कों पर डग्गामार वाहनों की भरमार है। नियमों की धज्जियां उड़ाकर ऐसे वाहन थाने और पुलिस चौकियों के सामने से फर्राटे भरते हुए निकल जाते है। लेकिन विभाग को इन वाहनों पर कार्यवाही करने की उस समय याद आती है जब कोई बड़ा हादसा अंजाम लेता है।
रुड़की | गंगनहर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प
भगवानपुर थाना क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में डग्गामार ऑटो सर्विस रोड पर एक लंबी लाइन बनाकर खड़े हो जाते हैं जिसके चलते आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसका अंजाम होता है सर्विस रोड पर घंटों का जाम।
श्रीनगर गढ़वाल | युवक ने लगायी अलकनंदा नदी में छलांग, तलाश जारी
इस सन्दर्भ में जब भगवानपुर उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडेय से बात की उन्होंने कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।