December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना टेस्ट कराने वाले नहीं कर रहे नियमों का पालन

अधिकांश स्टूडेंट्स बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है।

 

रुड़की | आज के दौर में तमाम चीजें कोरोना की दहलीज को पार कर करनी पड़ रही हैं, जिसके तहत तमाम प्रक्रियाओ में कोरोना से बचाव का प्रमाण बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा ही कुछ इन दिनों रुड़की सिविल अस्पताल में दिखाई पड़ रहा है, जहां रोजाना सौ से अधिक स्टूडेंट्स कोरोना टेस्ट के लिए आ रहे हैं।

कलयुगी माँ ने फेंका दो दिन के नवजात को जंगल में

ये स्टूडेंट्स दरअसल आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है जिसमें कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य की गई है, जिसके चलते कोरोना टेस्ट कराने वाले स्टूडेंट्स का अस्पताल में तांता लगा हुआ है। हालांकि इस दौरान कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन भी किया जा रहा है।

अधिकांश स्टूडेंट्स बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे है, अस्पताल प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्थायें दुरुस्त नहीं हो पा रही हैं।

और शुरू हुआ उम्मीदों से जुड़ा… नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल!

आपको बता दें रुड़की के सिविल अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है, इस दौरान कोविड नियमों को ताक़ पर रखकर टेस्ट कराया जा रहा है। लोगो द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में एक दूसरे से वायरस फैलने का खतरा पैदा हो सकता है।

हरिद्वार | कोरोना के चलते छठ पर्व मनाया जायेगा प्रतिबंधों के साथ

वहीं इस संबंध में सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि कुछ दिनों से कोरोना टेस्ट कराने वालों की भीड़ उमड़ी है। जानकारी मिली है कि ये लोग आर्मी में भर्ती के लिए आवेदन कर रहे है जिसको लेकर कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य की गई है इसी लिए कोरोना टेस्ट कराने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि लगातार अस्पताल प्रशासन उन लोगो से कोविड नियमो के पालन करने की अपील कर रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस के जवान को भी लगाया गया है और व्यवस्थाएं बनाई जा रही है।