हादसा | सिलेंडर फटने से दुकान ढही, दर्जनों घायल
रिपोर्ट: अर्चना धींगरा
रुड़की, हरिद्वार | दीपावली से ठीक पहले मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से पूरी दुकान धराशाई हो गई जिसकी चपेट में दुकान के अंदर बैठे लोगों के साथ आसपास से गुज़र रहे दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पौड़ी | शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप
हादसा आज दोपहर 1 से डेढ़ बजे के करीब हुआ। मंगलौर के जैन स्तम्भ के निकट बालाजी स्वीट के भीतर रखे गैस सिलेंडर में तेज धमाका हुआ जिसके बाद भीड़ भरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। हर तरफ चीख पुकार और भगदड़ से माहौल दहशतनुमा हो गया जिसके बाद घायलों को मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हरिद्वार में पांच नए निकायों की घोषणा, कौशिक ने बताया बड़ा कदम
वहीँ गंभीर रूप से घायल लोगों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन में से अधिकतर घायल मंगलौर और आसपास के गाँव के रहने वाले है। इस भयानक हादसे से मंगलौर घटना स्थल से लेकर रुड़की सिविल अस्पताल तक लोगों का हाहाकार मचा हुआ है।
हरिद्वार | धूल-मिट्टी पर ज़िलाधिकारी का रुख़ सख्त, पीसीबी को दी ज़िम्मेदारी
वहीं जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि राहत कार्य लगातार जारी है और घायलों को लगातार अस्पताल भेजा जा रहा है और जो गंभीर रूप से घायल है उन्हें हायर सेंटर के लिए भी रेफर किया जा रहा है।