मोदी सरकार का डिजिटल स्ट्राइक | टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स बैन

केंद्र सरकार ने सोमवार को टिक टॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है।
टिकटॉक के अलावा अन्य लोकप्रिय ऐप – शेयरइट, यूसी ब्राउजर, लाइकी, हैलो और वीचैट समेत कुल 59 ऐप शामिल हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार –
“यह कदम करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा। यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए एक लक्षित कदम है।”
भारत सरकार का यह निर्णय कूटनीतिक निर्णय माना जा रहा है।
बीते 15 जून को भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में बिहार रेजीमेंट के 20 जवान शहीद हुए थे जिसके बाद से ही भारत-चीन सीमा पर हलचल बढ़ गयी है।
This move will safeguard the interests of crores of Indian mobile and internet users. This decision is a targeted move to ensure safety and sovereignty of Indian cyberspace
(2/2)#59Chinese
Read here: https://t.co/aKgmnAglOs
— PIB India (@PIB_India) June 29, 2020