December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बालावाला: 500 के नोट सड़क पर – नहीं कोई उठाने वाला

रविवार को बालावाला भगवानदास चौक पर 500-500 के नोट बीच चौक पर मिलने से स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बालावाला चौकी में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उन नोटों को सावधानी से उठाकर ले गयी। 

रिपोर्ट: सौरभ सिंह बिष्ट

ख़ास बात:

  • कोरोना का डर 500 के नोटों पर भारी
  • बालावाला: भगवानदास चौक पर मिले 500-500 के नोट
  • बीच चौक पर पड़े मिले 500 के नोट
  • स्थानीय पुलिस को तुरंत दी गयी जानकारी

देहरादून: अफवाहों का असर कहें या हकीकत में कोई साज़िश का डर – पर सड़क पर पड़े नोट उठाने से अब हर कोई डर रहा है।

रविवार को बालावाला भगवानदास चौक पर 500-500 के नोट बीच चौक पर मिलने से स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बालावाला चौकी में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उन नोटों को सावधानी से उठाकर ले गयी।

यूँ तो ये महज़ एक इत्तेफाक भी हो सकता है, पर इसे कोरोना का डर ही कहेंगे कि सड़क पर पड़े नोट अब ईमान पर हावी नहीं हो पा रहे।