January 12, 2026

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार: सतपाल महाराज ने किये विकास कार्यों के लिए 44 करोड़ 83 लाख स्वीकृत

बैठक में सतपाल महाराज ने अधिकारियों से कहा कि समय से बजट को खर्च करें, यदि बजट लेप्स हुआ तो सम्बंधित अधिकारी की रिवर्स एंट्री की जाएगी।

 

हरिद्वार: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री व हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने हरिद्वार में जिला योजना समिति की बैठक की। सीसीआर भवन में आयोजित इस बैठक में बीजेपी विधायक सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, देशराज कर्णवाल, काँग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन और ममता राकेश, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सतपाल महाराज ने हरिद्वार जिले के विकास के लिए 44 करोड़ 83 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया और अधिकारियों को समय से काम पूरा करने के आदेश भी दिया। वहीं उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि समय से बजट को खर्च करें, यदि बजट लेप्स हुआ तो सम्बंधित अधिकारी की रिवर्स एंट्री की जाएगी।

उन्होंने ये भी कहा कि कुंभ मेला सनातनी धर्म का सबसे बड़ा मेला है ये मेला सम्पन्न कराने के लिए उनका पूरा प्रयास है। हरिद्वार जिले के विधायकों की आख्या लेकर जो भी सम्भव होगा उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखेंगे।