Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड कांग्रेस की तीन-दिवसीय बैठक संपन्न

बैठक में सर्वसम्मति से 6 प्रस्ताव भी पारित किये गये जिसमें केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट की जांच कराने का विरोध किया गया।
उत्तराखंड कांग्रेस की तीन-दिवसीय बैठक संपन्न

 

उत्तराखंड कांग्रेस की तीन-दिवसीय बैठक संपन्नदेहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में संगठन की मजबूती और पार्टी के शीर्ष नेताओं में जारी मनमुटाव को दूर करने के उद्देश्य से उत्तराखंड कांग्रेस की तीन दिवसीय बैठकें आज संपन्न हो गईं। कांग्रेस मुख्यालय में आज आनुषंगिक संगठनों के साथ बैठक की गई जिसमें आगामी रणनीति पर मंथन करने के साथ ही संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से 6 प्रस्ताव भी पारित किये गये जिसमें केंद्र सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट की जांच कराने का विरोध किया गया।

दूसरा, मनरेगा के जरिए 250 दिनों का रोज़गार और 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी दिये जाने की सरकार से मांग की गई। तीसरा, राज्य कर्मचारियों के वेतन कटौती का विरोध करते हुए सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की गई। इसके साथ ही निजीकरण का विरोध किया गया।

वहीं पत्रकारों से बातचीत में प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है जिसका कांग्रेस विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *