November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

संसद हमले की 22वीं बरसी: पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत अनेक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

21 साल पहले लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में आतंकियों ने हमला कर देश को हिलाने की नाकाम कोशिश की थी, जिसकी 22वीं बरसी पर आज देश अपने शहीद जवानों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन करता है।
संसद हमले की 22वीं बरसी: पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ समेत अनेक नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। लोकतंत्र का सर्वोच्च मंदिर संसद भवन पर 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले की आज बुधवार को 22वीं बरसी है। संसद भवन परिसर में आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

संसद भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और अधीर रंजन चौधरी समेत केंद्रीय मंत्रियों, वर्तमान एवं पूर्व सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिसर में उपस्थित सभी नेताओं ने संसद पर हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद सुरक्षाकर्मियों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वहां मौजूद शहीद सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से धानमंत्री मोदी ने मुलाकात की।

पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर एक पोस्ट करते हुए कहा, आज हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद करते हैं, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। खतरे के सामने उनका साहस और बलिदान हमारे देश की स्मृति में हमेशा अंकित रहेगा।

गौरतलब है कि 21 साल पहले लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन में आतंकियों ने हमला कर देश को हिलाने की नाकाम कोशिश की थी, जिसकी 22वीं बरसी पर आज देश अपने शहीद जवानों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन करता है।