December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | मायादेवी मंदिर में कुछ यूँ किया गया बीते साल को विदा

मायादेवी मंदिर में इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया और हनुमान चालीसा कर पुराने साल को अलविदा कहा गया।

 

हरिद्वार | धर्मनगरी हरिद्वार की अधिष्ठात्री कही जाने वाली महामाया देवी के मंदिर में नया साल साधु-संतों व श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मायादेवी मंदिर में इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया। आध्यात्मिक रूप से हनुमान चालीसा कर पुराने साल को को अलविदा कहा।

वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस साल सूक्ष्म रूप से कोरोना महामारी को देखते हुए नए साल का कार्यक्रम किया गया। इससे पहले 25 दिसंबर को हर साल मायादेवी मंदिर में जागरण हुआ करता था जिसे कोरोना के कारण नहीं किया गया है।

वहीं नए साल पर हर साल होने वाले कार्यक्रम में भी काफी कम श्रद्धालुओं को मंदिर में अनुमति दी गई है। माँ माया देवी से प्रार्थना की गई है कि यह साल एक नई ऊर्जा लेकर आए। 2020 के कारण जितना आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सके साथ ही यह कोरोना महामारी जल्द ही खत्म हो।