December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कटनी टनल हादसे में 2 मजदूरों की मौत, 30 घंटे चला रेस्क्यू

सामने आई एनडीआरएफ की बड़ी लापरवाही। राज्य सरकार ने की मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की घोषणा।
MP | कटनी में निर्माणाधीन नहर की सुरंग धंसने से 9 मजदूर दबे

MP | कटनी में निर्माणाधीन नहर की सुरंग धंसने से 9 मजदूर दबेजबलपुर । मध्य प्रदेश के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना टनल टनल के अंदर फंसे 2 मजदूरों की मौत हो गई है। 30 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी दोनों मजदूरों को नहीं बचाया जा सका। टनल के अंदर फंसे शवों को एनडीआरएफ टीम ने रविवार देर रात रेस्क्यू किया। राज्य शासन ने दो मृतकों के मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

मजदूरों को निकालते समय एनडीआरएफ की बड़ी लापरवाही उजागर सामने आई है। टनल से मजदूरों को बेरहमी से क्रेन से खिंच कर बाहर निकाला गया है, जिससे दो मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं।

दरअसल स्लीमनाबाद एसडीओपी मोनिका तिवारी ने दो मजदूरों की मौत की की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें खेद है कि हम दो मजदूरों को बचा नहीं पाए। शासन ने घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि और दोनों मृत मजदूरों को 4-4 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की को कहा है।

आपको बता दें कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में शनिवार रात कटनी जिले में नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई थी।

इस हादसे में 9 मजदूर टनल के अंदर ही फंस गए थे। इनमें से 7 मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं 2 बचे मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए 30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। हालांकि दोनों ही मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।