पौड़ी | राठ महाविद्यालय में एक अध्यापक सहित 18 बच्चे कोरोना संक्रमित
[sp_wpcarousel id=”16099″]
पौड़ी | चाकीसेड में तहसील के अंतर्गत आने वाले राठ महाविद्यालय में एक अध्यापक सहित 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए इन बच्चों में से 11 बच्चों को राठ महाविद्यालय के हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। जबकि एक टीचर को होम आइसोलेट किया गया है।
इसके साथ ही 7 बच्चे जो अन्य जनपदों के हैं जो पॉजिटिव आने से पहले ही आपने अपने घरों के लिए रवाना हो गए थे। अब इन बच्चों से संपर्क करें इन बच्चों को होम आइसोलेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कहा जा रहा है।
प्रभारी अधिकारी डॉ नमिता पुरी ने बताया कि इन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट पिछले दिनों लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 बच्चों को हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है जबकि एक टीचर को उसके घर पर ही उन्हें आइसोलेट किया गया है। जबकि सात बच्चे अन्य जनपदों के थे जो को कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही अपने घरों के लिए निकल गए थे।
उन्होंने बताया कि अब अन्य जनपदों के इन बच्चों से संपर्क कर उन्हें घर पर ही आइसोलेट होने को कहा जा रहा है।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]