December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

लाल कुआँ: गुजरात के अहमदाबाद से 1700 श्रमिकों को लाया गया

गुजरात के अहमदाबाद से 1700 श्रमिकों को लालकुआ लाया गया है जिनकों पूरी सावधानी के साथ उत्तराखंड पंहुचा दिया गया है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए पहुचे प्रवासी अगले 14 दिनों तक क्वांरटीन में रहेंगें।

खास बात:

  • 1700 श्रमिकों को लेकर ट्रेन पहुंची लाल कुआँ
  • श्रमिकों का हुआ स्वागत
  • सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल जांच का हुआ पालन
  • श्रमिक रहेंगे 14 दिनों के क्वारंनटीन में

लाल कुआँ: कोरोना महामारी और लॅाकडाएन के कारण प्रदेश में प्रवासियों के आने का सिलसिला ज़ारी है। जिसमें से हज़ारों आ चुकें है और हज़ारों का आना बाकी है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से 1700 श्रमिकों को लालकुआ लाया गया है जिनकों पूरी सावधानी के साथ उत्तराखंड पंहुचा दिया गया है । सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए पहुचे प्रवासी अगले 14 दिनों तक क्वांरटीन में रहेंगें। वहीं श्रमिकों की वापसी पर श्रेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुम्का और ज़िला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने श्रमिकों का स्वागत किया है साथ ही बताया कि बाकी के प्रवासियों को राज्य में वापस लाने का काम तेजी से किया जा रहा है और जल्द ही इस कार्य को पूरे एहतियात के साथ किया जाएगा।