लीजेंड्स क्रिकेट लीग में सट्टा लगाने वाले 13 गिरफ्तार, पुलिस ने स्टेडियम से गिरोह को धर दबोचा
उत्तराखंड के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड्स क्रिकेट लीग मैच में आनलाइन सट्टा लगाने वाले 13 आरोपितों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से आनलाइन सट्टे के लिए इस्तेमाल 17 मोबाइल फोन व कुछ नकदी बरामद की गई है। वहीं उनके 20 खातों में छह लाख रुपये फ्रीज किए गए हैं।
सभी आरोपित जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रविवार को रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात जायंट्स व अर्बनाइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगाने की सूचना रायपुर थाना पुलिस को मिली थी।
पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान शबी अल हसन जाफरी निवासी ग्राम गुरसयी थाना हरनी जिला पूंछ जम्मू कश्मीर, शिवकांत और गौरव सिंह दोनों निवासी ग्राम कोटरा, पियानी जिला हरदोई उप्र, क्षितिज निवासी गोविंदपुरी दिल्ली, मनोहर लाल, अंकित कुमार, सूरज, चंदन, अभिषेक, अजय सभी निवासी जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के अलावा शहनवाज निवासी वुडन सिटी हयात कालोनी सहारनपुर, मुंताज निवासी खाताखेड़ी इस्लामाबाद थाना मंडी जिला सहारनपुर, अनिकेत चौहान निवासी पंडरपुर, जिला सीतापुर महाराष्ट्र शामिल हैं।