प्रवासी उत्तराखंड के | प्रवासियों के स्वरोज़गार के लिए 110 करोड़ जारी
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के अंतर्गत कोविड- 19 के दृष्टिगत राज्य में लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये तात्कालिक रूप से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को कुल 110 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अपने गांव-घर लौटे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों को राज्य सरकार पूरी मदद कर रही है। उनके व्यापक हित में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इसके तहत आसान शर्तों के अधीन उन्हें अपेक्षित धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है।
यही नहीं विभिन्न विभागों के स्तर पर संचालित स्वरोजगार योजनाओं को भी इससे जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रवासियों को स्वरोज़गार के मौके उपलब्ध कराये जाएँ ताकि वे अपने गाँवों में ही रहकर काम कर सकें और पलायन न करें।