December 3, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

19 वर्षों से तपस्या कर रहे संत के 1 फिट लंबे नाख़ून

अनोखे संत को देखने उमड़ी भक्तों की भीड़

 

हरिद्वार /रुड़की |  रुड़की के मंगलौर क्षेत्र के गाँव निजामपुर हरचंदपुर गांव में रात के अंधेरे में एक व्यक्ति के घर भीड़ उमड़ पड़ी , दरसल यह भीड़ एक अनोखे एक सन्त को देखने के लिए पहुंची । दरसल पंजाब से आये इस अनोखे सन्त के नाखून लगभग एक फिट लम्बे है , यह सन्त जैसे ही निजामपुर गांव में अपने भक्त के घर पहुंचे तो उनको देखने के लिए गांव के लोगो की भीड़ उमड़ गई ।

मिली जानकारी के अनुसार यह सन्त 19 साल से तपस्या कर रहे है । तस्वीरों में आप देख सकते है , इनका हाथ सीधा ऊपर की ओर है, ओर नीचे हाथ के नाखून लटके हुए है , जिनकी लम्बाई लगभग एक फिट है ।

जब गांव के लोगो को इस अनोखे सन्त के आने की जानकारी मिली तो , उनके दर्शन करने के लिए लोगो का तांता लग गया । रात के अंधेरे ही लोग घरों से निकल कर , सन्त के दर्शन करने पहुंचे । वहीं उन्होंने बताया कि वो पंजाब से हरिद्वार महाकुम्भ में जा रहे है , रास्ते मे अपने भक्त से मिलने आये है । वहीं इसी के साथ उन्होंने गांव और देश मे शांति और खुशहाली की कामना की ।