December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | पीआरडी जवान को हटाने की मांग बना बड़ा बवाल

माल रोड बैरियर पर पीआरडी जवान द्वारा स्थानीय युवकों से प्रवेश को लेकर अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है

 

मसूरी | मसूरी नगर पालिका द्वारा संचालित माल रोड बैरियर पर पीआरडी जवान द्वारा स्थानीय युवकों से प्रवेश को लेकर कोई विवाद तूल पकड़ता जा रहा है इसको लेकर मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पवार के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पालिका पहुंचे और पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से पीआरडी जवान का ट्रांसफर के साथ निलंबन करने की मांग की गई ।

उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान द्वारा माल रोड में प्रवेश को लेकर स्थानीय युवकों के साथ मारपीट के साथ अभद्रता की गई जिसका मसूरी भाजपा युवा मोर्चा पुरजोर तरीके से विरोध करता है उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान द्वारा कुछ गाड़ियों को छोड़कर स्कूटी को रोका गया और वही सवाल जवाब करने पर पीआरडी जवान द्वारा युवकों पर हाथापाई की गई जिसका लाइव वीडियो भी उनके पास है उन्होंने कहा कि देर शाम को पीआरडी जवान द्वारा पुलिस से मिलाकर पीड़ित युवकों पर दबाब बनाकर समझोता नामा करा दिया गया | जबकि पीआरडी जवान द्वारा समझौते के बाद भी पीडित युवकों के साथ अभद्रता की गई।

अमित पवार ने कहा कि पीडित युवकों द्वारा अगर पीआरडी जवान के साथ अभ्रदता की गई थी तो पीआरडी जवान को युवकों से हाथपाई नही की जानी थी उसके द्वारा युवको के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिये थी। उन्होने पालिकाध्यक्ष से पीआरडी जावान को निलंबित कर इनय जगह पर ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने कहा कि माल रोड में लगातार लोगों से हो रही अभद्रता कहीं ना कहीं झगड़े का सबब बन रही है ऐसे में माल रोड के बैरियर में तैनात कर्मचारियों को लोगों से सभ्य होकर वह नियम अनुसार कार्य काम करना होगा उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा भी मामले को निपटाने के लिए युवकों से जबरदस्ती समझौता कराया गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसको लेकर वह मसूरी कोतवाल से भी मुलाकात करेंगे। उन्होने कहा कि अगर पीआरडी जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया जाता तो मसूरी भाजपा युवा मोर्चा सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होगा।