November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

भोजन माताओं ने बड़े धरने की दी चेतावनी।

भोजन माताएं कर सकती हैं दीवाली के बाद एक बड़ा धरना प्रदर्शन ।

भगवानपुर| जहाँ एक तरफ डबल इंजन की सरकार में गरीब तबका परेशान है, वही दूसरी ओर स्कूलों में भोजन बनाने वाली माताएं भी कम परेशान नही हैं । दअरसल पूरा मामला राष्ट्रीय मध्यानह भोजन रसोइया एकता मंच संघ का है। जहां दर्ज़नो की तादाद में भोजन माताओ ने एक जुट होकर भगवानपुर ब्लॉक सभागार के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर एक बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

वही मौजूद भोजन रसोइया एकता संघ की राष्ट्रीय महा सचिव काजल कटारिया का कहना है कि “हमारी भोजन माताओ से स्कूल का प्रांगण साफ कराया जाता है।और स्कूल के शौचालय भी साफ कराये जाते है। इतना ही नही स्कूल के द्वारा भोजन माताओ को ये भी कहा जाता है कि जिन भोजन माताओ के बच्चे स्कूल में पढ़ते है उनको ही  स्कूल में भोजन बनाने दिया जायेगा।” वही कटारिया का ये भी कहना है कि पिछले वर्ष भोजन माताओ का मानदय 5000 रुपये कर दिया गया था। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदय नही बढ़ाया गया। जिसके चलते हमने आज भगवानपुर ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा हरिद्वार जिला अधिकारी व जिला विकास बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सोपा है। अगर जल्द ही हमारी मांगे पूरी नही की जाती तो हमारी ओर से दीपावली के बाद एक बहुत बड़ा धरनापर्दशन किया जाएगा।