December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

तू ए जा ओ पहाड़: संगीत द्वारा एक प्रयास

लोकगायक सामंत ने उठाया पलायन रोकने का बीड़ा, सुर्खियां बटोर रहा ‘तू ए जा ओ पहाड़’ गीत

देहरादून: उत्तराखण्ड में तेज़ी से उभरते लोक गायक बी के सामन्त इन दिनों उत्तराखण्ड के पहाड़ों से हो रहे पलायन पर गाने के ज़रिये आवाज़ बुलंद करने का प्रयास कर रहे हैं। पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए उन्होंने एक गाना भी बनाया है जिसका नाम है – तू ए जा ओ पहाड़ – जिसको देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लांच किया है।

पलायन को रोकने में उनके इस प्रयास की जमकर सराहना हो रही है। हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए की बी के सामंत ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा गाये गए गानों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से वे और गीतों की रचना कर रहे है। वे अपने पहाड़ के सौंदर्य को देश-दुनिया के सामने लाना चाहते हैं और यहां से हो रहे पलायन को भी रोकने के हर संभव प्रयास करना चाहते हैं।

YouTube player

लोकगायक बी के सावंत के ‘थल की बाजारा’ गीत को यूट्यूब में अब तक करोड़ों लोगों ने देखा और सुना जो बहुत ही खूबसूरत गाना है, वहीं उनके द्वारा और ‘ओ मेरो पहाड़ा’ और ‘अब तू ए जा ओ पहाड़’ गीत ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई हैं। ये गीत देश-विदेश में खूब छा रहा है।

YouTube player