चंद्रयान-2 पर क्या बोले सितारे
देहरादून: चंद्रयान-2 के ऐतिहासिक क्षणों से जहाँ देशवासी गौरवान्वित हैं, वहीं लैंडर विक्रम से संपर्क टूटने का खेद उनके हौसले को कम नहीं कर रहा है। प्रतीत होता है मानो पूरा देश भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ एक तार से जुड़ गया हो ।
भारत के हर प्रदेश, हर शहर, हर गाँव, हर गली, हर कूचे से लोग बिना किसी भेद-भाव के एक सुर में इसरो के गुणगान गाते नहीं थक रहे हैं ।
ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के द्वारा सन्देश भेज रहे हैं ।
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1170254121896763392?s=20
फिल्म अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीट द्वारा कहा – “हम होंगें कामयाब एक दिन! # चंद्रयान-2 ने हमें चांद के करीब ला दिया है जितना हम कभी नहीं थे, और यह सफलता की ओर एक अभिन्न कदम होगा। @Isro ने जो हासिल किया है वह अभूतपूर्व है, और उसकी सराहना की जानी चाहिए।”
If not today, then definitely tomorrow. Proud of the @ISRO and their efforts 🇮🇳🙏🏼
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 7, 2019
वहीं परिनीति चोपड़ा ने ट्वीट किया – “आज नहीं तो कल जरूर। @ISRO और उनके प्रयासों पर गर्व है ।”
There’s no science without experiment…sometimes we succeed, sometimes we learn. Salute to the brilliant minds of @isro, we are proud and confident #Chandrayaan2 will make way for #Chandrayaan3 soon. We will rise again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2019
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा – “बिना प्रयोग के कोई विज्ञान नहीं है … कभी हम सफल होते हैं, कभी हम सीखते हैं। @Isro के शानदार दिमाग को सलाम, हमें गर्व है और विश्वास है #चंद्रयान-2 जल्द ही #चंद्रयान-3 के लिए रास्ता बनाएगा। हम फिर उठ खड़े होंगे।”
These are only steps forward and not backward and we as a nation stand by , celebrate and are very proud of our scientists at @isro for their perseverance and achievements so far . You all are truly inspiring.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) September 7, 2019
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर लिखा – “ये केवल आगे बढ़ने वाले कदम हैं, न कि पीछे जाने वाले; हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं, जश्न मनाते और @isro के अपने वैज्ञानिकों पर उनकी दृढ़ता और उपलब्धियों के लिए गौरवान्वित। आप सभी वास्तव में प्रेरणादायक हैं।”
Science never has setbacks, it only has learnings. We progress from it and work towards the next achievement. What our scientists have done and achieved, is no small feat and there is only pride in our hearts for these heroes ! @isro
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) September 7, 2019
इसरो को किये अपने ट्वीट में फ़िल्मी अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने लिखा – “विज्ञान में कभी असफलताएं नहीं होती हैं, इसमें केवल सीख होती है। हम इससे आगे बढ़ते हैं और अगली उपलब्धि की दिशा में काम करते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने जो किया और हासिल किया, वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है और इन नायकों के लिए हमारे दिलों में गर्व है!”
Like PM @narendramodi rightly said,
“#ISRO has its encyclopedia of success. When it comes to our space programme, the best is yet to come.”
It was and always will be a remarkable achievement! India is proud of the #Chandrayaan2 team @isro! pic.twitter.com/hChrPSlGGD— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 7, 2019
अनिल कपूर ने लिखा – “जैसे पीएम @narendramodi ने सही कहा, “# आईआईएसआर के पास सफलता का विश्वकोश है। जब हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम की बात आती है, तो सबसे अच्छा आना बाकी है। ”
यह हमेशा एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी और होगी! भारत को # चंद्रयान-2 टीम @isro पर गर्व है!”