December 26, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अर्थ जगत के अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पिछड़ रहा है भारत

नोटबंदी और डिजिटल अर्थव्यवस्था के नाम पर भले ही केन्द्र सरकार भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का दावा कर रही हो, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत की अर्थव्यवस्था लगातार पिछड़ती जा रही है. समावेशी विकास में विश्व आर्थिक मंच ने जहां भारत को पाकिस्तान से भी नीचे 60वें स्थान पर रखा है, वहीं वैश्विक सलाहकार संस्था ने कहा है कि तीन साल पहले भारत में निवेश को लेकर जितना उत्साह था उसमें अब कमी आई है.

विश्व आर्थिक मंच यानी इंक्लूसिव ग्रोथ एंड डेवलपमेंट (डब्ल्यूईएफ) रिपोर्ट की ताजा समावेशी विकास सूची (आईडीआई) में भारत को नेपाल और पाकिस्तान से भी नीचे 60वां स्थान मिला है. डब्ल्यूईएफ ने दुनिया की अग्रणी 79 विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की यह सूची जारी की.