उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों पर क्या बोले मुख्य सचिव
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि मामले जरूर बढ़े हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। राज्य में पर्याप्त व्यवस्थाए चाकचौबंद की गई हैं।
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को राज्य में रिकॉर्ड 451 कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि मामले जरूर बढ़े हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। राज्य में पर्याप्त व्यवस्थाए चाकचौबंद की गई हैं। आर्थिक गतिविधियों को खोले जाने के साथ ही सरकार को कोरोना के बढ़ते मामलों का आभास था। इस दौरान मुख्य सचिव ने शनिवार-रविवार को पूर्ण लॉकडाउन किये जाने के विषय पर कहा कि इस संबंध में बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।