देहरादून: स्कूल पर कार्यवाही


देहरादून: देहरादून जनपद मे ऐसे कई स्कूल हैं जिन्होने शिक्षा का अधिकार (आरटीई एक्ट – 2017) के अनुसार मान्यता नहीं ली है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग उन पर कार्यवाही करने जा रहा है ।
शिक्षा विभाग के द्वारा कई स्कूलों को नोटिस भी भेजा गया है । वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा पैन्यूली का कहना है कि ऐसे स्कूलों को नोटिस दिया जा रहा है, साथ ही धारा 18-ए और 5 के अंतर्गत अगर कोई अवैधानिक स्कूल चलाये जा रहे हैं, तो उन्हें एक लाख रूपये की पेनल्टी देनी होगी ।
अगर उसके बाद भी स्कूल का संचालन बिना मान्यता के चलाया जाता है, तो उसके बाद ऐसे स्कूलों पर प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रूपये की पेनल्टी लगाई जाएगी।