Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

युवा कांग्रेस ने दरगाह शरीफ पर माँगी जनता के लिए दुआ

भगवानपुर में यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने दरगाह शरीफ पर आवाम के लिये अकीदत की दुआ माँगी।

भगवानपुर | भगवानपुर विधान सभा के शामनसुर गांव में यूथ कांग्रेस के तीन नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने समर्थकों के साथ मिलकर दरगाह शरीफ पर चादर चढ़ाकर तमाम आवाम के लिये अकीदत की दुआ माँगी।

यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने बताया कि अगर दो हजार बाइस में कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों के हित मे काम करेगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबी रेखा की श्रेणी में आने वाले परिवारों का विशेष ध्यान रखेगी।

नवनिर्वाचित विधान सभा के अध्यक्ष अफ़ज़ल अली ने कहा कि हमारी पार्टी विपक्ष में भी रह कर गरीब लोगों की मदद करती चली आ रही है और हमेशा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि गाँव में लोगों के घास फूस के मकान बने हुए है, तालीम के पुख्ता इंतेज़ाम नहीं है, सड़कें नहीं हैं – कांग्रेस इन हालातों को बेहतर बनाने की दशा में काम करेगी।