December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली द्वारा पौड़ी में हुई युवा कांग्रेस की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली द्वारा पौड़ी में हुई युवा कांग्रेस की बैठक, राहुल गाँधी की जनसभा के आयोजन की तयारी पे हुई चर्चा

पौड़ी| युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली के द्वारा पौड़ी में युवा कांग्रेस की बैठक आहूत की गई। जिसमें बताया गया कि आगामी 16 दिसम्बर को युवाओं के प्रेरणस्रोत राहुल गांधी देहरादून आकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिसमे भारी संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये युवा कांग्रेस पौड़ी से आव्हान किया गया और आगामी राहुल गांधी की जनसभा में पौड़ी से एक हजार युवाओं के प्रतिभाग करने हेतु अपील की गई।

प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी व प्रतीक बिष्ट ने कहा कि राहुल गांधी जी की रैली को सफल बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा से युवाओं को एकजुट कर भारी संख्या में देहरादून लाने का काम युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रतीक बिष्ट,नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस अंकित सुंदरियाल, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह,नवनीत कुकरेती ,अभय कत्यूरा ,प्रमोद,ऋषभ,रोहित गुसाईं,साहिब खान,अंकित रावत,सुशांत,प्रिंस आदि मौजूद रहे।