December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रमण पर, पौड़ी विधायक ने किया स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर प्रदेश में दो-दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।

 

पौड़ी | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड में दो-दिवसीय भ्रमण पर हैं। योगी आदित्यनाथ बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन कर दो-दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे।

जौलीग्रांट स्थित एयरपोर्ट पर योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए पहुंचे पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पौड़ी और उत्तराखंड का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी संभालने वाले योगी आदित्यनाथ पौड़ी के ही रहने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के स्वरूप को बदलने में अहम भूमिका निभाई है और वह समय-समय पर इसके निर्माण पर मॉनिटरिंग करते हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में धार्मिक पर्यटन के रूप में काफी विकसित हो रहा है। इस बार कोरोना के चलते पर्यटकों की काफी कमी देखने को मिली है लेकिन आने वाले समय में जब कपाट दोबारा से खुलेंगे तो कहीं न कहीं भक्तो की संख्या में भी काफी इजाफा देखने को मिलेगा।

[sp_wpcarousel id=”10540″]

विधायक के निजी सलाहकार नैथानी ने बताया कि पौड़ी विधायक मुकेश कोली द्वारा योगी आदित्यनाथ पौड़ी में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई जिससे सुनकर योगी आदित्यनाथ खुश नजर आए।