Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी; तूफान और ओले गिरने की चेतावनी

1 min read
शनिवार को उत्तराखंड में मौसम विभाग मैदानी जिलों में तूफान और पहाड़ी इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 
मौसम

देहरादून: शनिवार को उत्तराखंड में मौसम विभाग मैदानी जिलों में तूफान और पहाड़ी इलाकों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।

इसके चलते मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मैदान में तेज आंधी के साथ धूल के गुबार भी उड़ सकते हैं। पहाड़ी जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

तेज हवाओं के बीच बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है और कहीं-कहीं 30-40 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।  कुछ जिलों में तूफान के साथ तेज़ बौछार भी हो सकती है।