संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी
पौड़ी| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सेवारत संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगो को तीन दिनों से लगातार कार्य बहिष्कार पर है वहीं सीडीएस बिपिन सिंह रावत के देहांत पर घोषित राजकीय शोक को देखते हुए सभी कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में दो मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
वहीं संगठन के जिलाध्यक्ष शरद रौतेला ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत के देहांत पर सभी लोगो ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। राजकीय शोक को देखते हुए उन्होंने अपने आंदोलन को तीन दिनों तक सुबह से दोपहर एक बजे तक रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा तब भी उनकी मांगों पर निर्णय नही लिया गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”6″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]