महिला आईपीएल लीग शीघ्र शुरु होगी : सौरव गांगुली
नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि महिला आईपीएल लीग शीघ्र शुरु होगी। पिछले काफी समय से महिला क्रिकेटर इस लीग को शुरु करने की मांग कर रहीं थी।
गांगुली ने कहा, हम महिला आईपीएल को लेकर गंभीर हैं और इसके ड्राफ्ट पर काम कर रहे हैं। जल्द ही बताएंगे कि अगले तीन-चार महीनों में हम इसे लेकर क्या करने जा रहे हैं और यह टूर्नामेंट किस तरह से प्रारंभ होगा।
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऑस्ट्रेलियाई घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) में ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई को भी इस मामले में सक्रिय होना पड़ा है। हरमनप्रीत के अलावा कई अन्य भारतीय महिला क्रिकेटर भी बीबीएल में खेलती हैं। हरमनप्रीत ने बीबीएल में 406 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट भी लिए थे।
गांगुली ने इस पर कहा, मैं हरमनप्रीत को बीबीएल में इतना अच्छा खेलते हुए देखकर बेहद उत्साहित हूं। क्योंकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए थोड़ा कठिन समय था। मैंने उन्हें कुछ साल पहले इंग्लैंड में विश्व कप में खेलते देखा था। तब सेमीफाइनल में उन्होंने 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। एक युवा क्रिकेटर के लिए 171 रन बनाना, वह भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विशेष उपलब्धि है।
महिला आईपीएल के जल्द शुरु होने के कई कारण है क्योंकि महिलाओं का क्रिकेट कैलेंडर अधिक व्यस्त नहीं है। इसके साथ ही हरमनप्रीत ओर अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने बीबीएल और ‘द हंड्रेड’ जैसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, इससे बीसीसीआई भी स्वयं महिला क्रिकेट लीग को लेकर उत्साहित है।