महिला क्रिकेट : भारत ने दूसरे टी20 में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की
होव । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में मेजबान इंग्लैंड टीम को 8 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ हीतीन मैचों की यह सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गयी है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट पर 148 रन बनाये। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना पायी।
भारत की ओर से पूनम यादव ने दो विकेट लिए। इस मैच में भारतीय टीम का क्षेत्र रक्षण बेहतरीन रहा जिससे मेजबान टीम के चार खिलाड़ी रन आउट हो गये। इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के 48 और स्मृति मंधाना के 20 रनों की सहायता से भारतीय टीम ने 70 रन बनाये।
इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम की रन गति कम हो गयी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्के लगाकर 31 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रही। पावरप्ले में टीम 49 रन तक ही पहुंच पाई।
मंधाना ने आठवें ओवर में सराह ग्लेन पर छक्का लगाकर रन गति बढ़ाई पर अगली ही गेंद पर फ्रेया डेविस ने उन्हें धीमी गेंद पर कैच करा दिया। शेफाली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पायी। वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में नैट साइवर के हाथों कैच हुई। इसके बाद हरमनप्रीत ने पारी संभाली। उन्होंने विलियर्स पर छक्का लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाये पर इसके बाद अगली गेंद पर भी वह शॉट लगाने के प्रयास में कैच हो गयीं। स्नेह राणा आठ रन बनाकर नाबाद रही।