December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महिला कांग्रेस की बैठक

आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है

लालकुआं।  आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है जिसके तहत हल्दुचौड़ डूंगरपुर स्थित पंचायत घर में महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा बिष्ट के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बता दें कि बिहार कांग्रेस की सचिव एवं नैनीताल जनपद प्रभारी रीता सिंह द्वारा महिला कांग्रेस की एकजुटता पर बल दिया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराने का काम करेंगे उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में महंगाई चरम सीमा पर है और विकास कार्य शून्य स्तर पर हैं इन्हीं को मुद्दा बनाकर कांग्रेस चुनाव मैदान में जाएगी।

उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे मगर सत्ता में आने के बाद सरकार ने जन विरोधी नीतियों के तहत काम करना शुरू कर दिया जिसका असर आज महंगाई के रूप में सबके सामने है।

पेट्रोल-डीजल ₹100 प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुके हैं, रसोई गैस के दामों में भी दोगुना इजाफा डबल इंजन की सरकार ने किया है, खाद्यान्न तेल भी मौजूदा समय में ₹200 प्रति लीटर बिक रहा है इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर पर विकास कार्य ठप पड़े हैं और तत्कालीन कांग्रेस सरकार में किए गए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए भी सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की इन सभी मुद्दों को लेकर महिला कांग्रेस जनता के बीच में जाकर भाजपा सरकार की दोहरी एवं जन विरोधी नीतियों से अवगत कराने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि बढ़ती महंगाई की वजह से जनता का रुझान अब कांग्रेस के पक्ष में है।

वही पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि महंगाई और विकास कार्यों के मुद्दे पर कांग्रेस डबल इंजन की सरकार को घेरने का काम करेगी उन्होंने कहा कि महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है और क्षेत्रीय मुद्दों पर विकास कार्य करने के बजाए भाजपा मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त रही ऐसे में अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है इसलिए बार-बार मुख्यमंत्री बदलकर एवं नौकरशाही में फेरबदल करके विकास कार्य में अवरोध पैदा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता का रुझान अब कांग्रेस के पक्ष में है और 2022 में कांग्रेस पुनः सत्ता में वापसी करेगी जिसके बाद महंगाई पर नियंत्रण से लेकर रुके हुए विकास कार्यों को तेज गति पूरा किया जाएगा।