September 8, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मसूरी | ऐपण कला सीख कर महिलाएं बनेगी आत्मानिर्भर

1 min read
महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़े जाने को लेकर सरकार द्वारा इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है |

रिपोर्ट – सुनील सोनकर 

मसूरी | पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसायटी के तत्वावधान व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से मसूरी लाइब्रेरी के सभागार में महिलाओ के लिए  ऐपण कला की  प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी  जिसमे  निर्मला जोशी ने जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस मौके पर निर्मला जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की विरासत को बचाने के लिए और लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग कर ऐपण कला का प्रशिक्षण लिया और कला के माध्यम से वह अपने आप को आत्मनिर्भर  बनाने की कोशिश करेगी।

जिला उद्योग महाप्रबंधक शिखर सक्सेना ने कहा कि लोक कलाओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इस प्रशिक्षण को कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़े जाने को लेकर सरकार द्वारा इस मुहिम को प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है, जिससे स्थानीय महिलाओं द्वारा तैयार किये गए ऐपण को मसूरी के बाजार में उतार कर मार्किट  उपलब्ध कराकर ऐपण को प्रर्दशित किया जाये जिससे उत्तराखंड में नहीं देश विदेश में भी स्थानीय महिलाओं के द्वारा तेयार किये गए ऐपण को देश और विदेशों में भी मार्कट मिल सके।

उन्होंने कहा कि जिला उद्योग विभाग द्वारा बैंक के माध्यम से छोटे उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी रेट पर लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है, वही उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह स्वरोजगार करने के लिए लोन लेने वाले लोगों को प्रेरित करें और योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दें।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]