December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हादसा | करंट लगने से महिला की मौत

सितारगंज में आज सुबह एक महिला की घर में काम करते समय किसी बिजली के घरेलू उपकरण से करंट लगने से मौत हो गयी।
Sitarganj CHC

Sitarganj CHC

 

सितारगंज, ऊधम सिंह नगर: सितारगंज में आज सुबह एक महिला की घर में काम करते समय किसी बिजली के घरेलू उपकरण से करंट लगने से मौत हो गयी।

सीएचसी सितारगंज के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ० राजेश आर्या ने बताया कि परिजनों के अनुसार शमा नामक महिला किसी बिजली के घरेलू उपकरण में करंट लग जाने से बुरी तरह से झुलस गई। परिजनों ने आनन फानन में महिला को सीएचसी सितारगंज पहुँचाया लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।