Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बीना जोशी को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी सोपी गयी

1 min read
इस अवसर पर बिना जोशी ने कहा  कि राष्ट्रीय एंव प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुझे प्रवक्ता नियुक्त किया गया है इसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं

लालकुआ |  लालकुआ काग्रेंस की वरिष्ठ नेत्री बीना जोशी को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कि जिम्मेदारी सोपी गयी | इस अवसर पर बिना जोशी ने कहा  कि राष्ट्रीय एंव प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुझे प्रवक्ता नियुक्त किया गया है इसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं तथा जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे मैं पूरा करूँगी तथा कांग्रेस की नीति रीति को जनजन तक पहुंचाने और काग्रेंस सरकार के जन सरोकार से जुड़े फैसलों व योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने का काम करूंगी।

उन्होंने  प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह,पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के अलावा समस्त पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुऐ कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया था जिससे कि प्रदेश में स्थिर सरकार बन सके और विकास के काम हो सकें परंतु, बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री को बदलने का काम करती रही है |उन्होंने ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है अव्यवस्थाओं का आलम है और संभव नहीं है कि नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ कर पाएंगे |

इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी और 2022 कांग्रेस का है जनता के सहयोग से एक बार फिर 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है । उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी अराजकता का माहौल, पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है ऐसे में जनता बीजेपी की सरकारों से त्रस्त हो चुकी है उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है और उसका फायदा कांग्रेस को मिलने जा रहा है |

साथ ही पार्टी में किसी प्रकार की अंतर्कलह नहीं है और चुनाव आते-आते सब लोग एक मंच पर होंगे सभी कांग्रेस के लिए काम करेंगे जिससे कि प्रदेश और देश में कांग्रेस की सरकार बन सके
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मात्र लोगों को झूठे वादे करके गुमराह करना चाहती है आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है और चुनाव आते-आते पार्टी उत्तराखंड में सिमट जाएगी।