हरिद्वार | इधर बढ़ रहे हैं कोरोना केस, साथ ही बढ़ रही लापरवाही

हरिद्वार | कोरोना के मरीजों की संख्या में एक बार फिर लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता की कमी नजर आ रही है।
हर की पैड़ी पर माँ गंगा का दर्जा वापस मिलने पर मनी दीपावली
हरिद्वार में सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क लगाए आवाजाही करते देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी आम लोगों के द्वारा ख्याल नहीं रखा जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों की ऐसी लापरवाही एक बार फिर विकराल रूप धारण कर सकती है।
मिशन-2024 की तैयारी में भाजपा, 120 दिनों के अभियान का आगाज करेंगे नड्डा
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है और मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की जा रही है। हालांकि जो लोग जानबूझकर लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जारी है, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।