January 15, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

क्या न्यायालय से निकलेगा छात्र संघ चुनाव का रास्ता, जानिए क्या कहना है छात्र नेताओं का कहना

न्यायालय से निकलेगा छात्र संघ चुनाव का रास्ता

देहरादून। उत्तराखंड में कालेजों में छात्र संघ होंगे या नहीं इसका फैसला अब न्यायालय करेगा। या फिर यूं कहें कि कोर्ट निकालेगा छात्र संघ चुनाव के समाधान का रास्ता। दरअसल, डीएवी कालेज के सभी छात्र संगठन इस साल छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कोविड के चलते पिछले वर्ष भी छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे। इस वर्ष भी अभी तक प्रदेश सरकार ने इस बारे में कोई पहल प्रारंभ नहीं की है। इसके विरोध में डीएवी कालेज छात्र संघ पिछले पंद्रह दिन से धरना दे रहा है।

डीएवी कॉलेज छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष निखिल शर्मा का कहना है कि सरकार जानबूझकर छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रही है। मांग है कि या तो सरकार चुनाव करवाए या फिर चुनाव लड़ने की उम्र में दो वर्ष की छूट दे। श्रीगुरु राम राय महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम बंसल ने छात्र हितों की रक्षा के लिए और छात्रों की समस्या को दूर करने के लिए छात्र संघ चुनाव का होना जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने को लेकर छात्र संघ जल्दी ही नैनीताल हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डीएवी कालेज शुभम सिमल्टी व राहुल लारा ने भी छात्र संघ चुनाव को लेकर कोर्ट जाने के निर्णय को उचित ठहराया। डीएवी महाविद्यालय के समस्त छात्र संगठनों का कहना है कि पिछले दो वर्ष से समस्त महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, जिससे कि सरकार छात्र राजनीति को दबाने की कोशिश में है।

उनका ये भी कहना है कि छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं को मंच देने का कार्य करती है। एक अक्टूबर से पूर्ण रूप से खुल चुका है, कक्षाएं भी नियमित चल रही हैं। शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है पूर्व में भी सभी राजनीतिक दलों को कोरोनाकाल में अपनी राजनैतिक सभाएं आयोजित करने की पूर्ण रूप से छूट प्रदान की गई तो छात्र संघ चुनाव को अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है।