वन्यजीव बोर्ड की बैठक | 2017 की तुलना में प्रदेश में हाथियों में 10.17% वृद्धि
आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक हुई। बैठक में वन मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।
देहरादून: आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वीं बैठक हुई। बैठक में वन मंत्री हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।
- राज्य वन्यजीव बोर्ड की 15वी बैठक
- बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई
- राज्य में हाथियों और टाइगर की संख्या बढ़ी है
- हाथियों की संख्या में 10.17% की वृद्धि हुई
- वर्तमान में उत्तराखंड में हाथियों की कुल संख्या 2026 है
- लिंगानुपात की दृष्टि से भी अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में हाथियों का लिंगानुपात सबसे अच्छा कहा जा सकता है: वन मंत्री
- बैठक में बंदरों से खेती को होने वाले नुकसान पर भी हुई चर्चा
- बैठक में बंदरों को मारने का प्रस्ताव पास होकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा: वन मंत्री
लिंगानुपात की दृष्टि से भी अन्य राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में हाथियों का लिंगानुपात सबसे अच्छा कहा जा सकता है। वन्य जीव संरक्षण को और अधिक बेहतर करने को लेकर भी चर्चा की गई।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) June 29, 2020
आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड में हाथियों को लेकर सेन्सस कराया गया था।
https://www.facebook.com/paragenetics/videos/2615088122066067/