January 20, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड के पहाड़ों पर ‘व्हाइट कर्फ्यू’, कई किमी तक हाईवे पर बस बर्फ ही बर्फ; जनजीवन अस्त-व्यस्त

वर्षा-बर्फबारी से समूचा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है और परेशानियां बढ़ गई हैं। चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी हिमपात होने से कई राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। कई गांव बर्फ से ढक गए हैं तो कइयों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है।
कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप है। निचले इलाकों में वर्षा से पारा लुढ़क गया और लोग घरों में दुबके रहे। हालांकि, बर्फ का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन शनिवार से फिर पर्वतीय इलाकों में आंशिक बादल छाने और हल्के हिमपात के आसार हैं।

मौसम का मिजाज बदला और वर्षा व हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया
बुधवार रात प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला और तड़के वर्षा व हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया। चारधाम समेत औली, हेमकुंड साहिब, हर्षिल, लोखंडी, धनोल्टी, सुरकंडा, पंचाचूली, मुनस्यारी समेत तमाम ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई। केदारपुरी में तीन फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। उत्तरकाशी में बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे सोनगाड़ और गंगोत्री के बीच अवरुद्ध हो गया। बीआरओ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद झाला तक मार्ग को सुचारु किया। वर्षा-बर्फबारी के कारण भटवाड़ी से गंगोत्री तक बुधवार शाम ठप हुई बिजली आपूर्ति गुरुवार शाम भी सुचारु नहीं हो पाई। हर्षिल घाटी में पेयजल लाइन जम गई हैं। चमोली में जोशीमठ-औली व गोपेश्वर-चोपता हाईवे हिमपात के कारण अवरुद्ध है। देहरादून समेत आसपास के निचले इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। कुमाऊं में भी पिथौरागढ़ के बिटलीधार, कालामुनि व बागेश्वर के पिंडारी क्षेत्र में हिमपात हुआ। नैनीताल के आसपास के क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गई।