September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

अस्पताल में करवाने गया था आंख का आपरेशन, आंख में  चूहे ने काटा, जांच के आदेश

चूहे के काटने से हुआ घाव मामूली है और मरीज की आंख प्रभावित नहीं हुई थी। 24 साल के श्रीनिवास येलप्पा की अस्पताल में आंख की सर्जरी हुई थी।

मुंबई। मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती मरीज की आंख के पास एक चूहे ने काट लिया। बीएमसी द्वारा चलाए जाने वाले रजवाड़ी अस्पताल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। अधिकारियों ने कहा कि चूहे के काटने से हुआ घाव मामूली है और मरीज की आंख प्रभावित नहीं हुई थी। 24 साल के श्रीनिवास येलप्पा की अस्पताल में आंख की सर्जरी हुई थी। उनके रिश्तेदारों ने मीडिया को घटना के बारे में बताया। श्रीनिवास की डॉक्टर विद्या ठाकुर ने कहा कि ऐसा घटना नहीं होनी चाहिए थी।

मरीज की चोट सतही है, फिर भी इसे टाला जा सकता था। आंख को कोई खतरा नहीं है लेकिन हमारे अस्पताल में उनको लगी चोट का इलाज किया जा रहा है। डॉ ठाकुर ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतेगा। उन्होंने कहा ‎कि जहां मरीज को रखा गया वह वार्ड भूतल पर है। कई लोग मना करने के बावजूद वहां कचरा फेंक देते हैं जिससे चूहे जैसे जीव आकर्षित हो जाते हैं। येलप्पा की बहन ने बताया ‎कि जब मैं अस्पताल में उनसे मिलने गई तो मैंने अपने भाई की बाईं आंख में घाव देखी। मैंने अधिकारियों को चोट के बारे में बताया। मेरे भाई को दूसरे बिस्तर पर ट्रांसफर कर दिया गया और उसके घाव का इलाज किया गया। मरीज की बहन ने पूछा, मेरा भाई पहले ही गंभीर हालत में है अगर उसे कुछ हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मरीज से मुलाकात के बाद घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *