Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मौसम: छाये रहेंगे बादल, रहेगी मौसम में ठंडक

1 min read
मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य में कई जगह बादल छाये रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम

देहरादून: प्रदेश में मौसम के बदले अंदाज़  के साथ ही सोमवार को भी बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में रात में हल्की से मध्यम बारिश रही। उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 4 तारीख से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।

दो और तीन जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य में कई जगह बादल छाये रहेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में हल्के हिमपात की भी खबर है।

इस बीच मसूरी में भी बारिश के साथ तेज़ हवाओं ने मौसम में ठंडक ला दी है। बीते दिन रविवार को मसूरी में सुबह कुछ देर की धुप के बाद दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही।  इसके साथ ही देहरादून में भी बादल छाये रहे जिसने वातावरण में ख़ासी ठंडक बनाये रखी।