मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
देहरादून | मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राज्य में भयंकर बारिश की संभावना के बाद सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। इससे पहले शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने देहरादून समेत राज्य के नौ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिन तक बारिश का मौसम बना रहेगा। इस दौरान देहरादून के जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को साफ तौर से निर्देश दे दिये है । उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी नदी में पानी बढ़ने की संभावना रहेगी। उनको पूरी तरह से साफ करने के आदेश सिचाई विभाग के अधिकारियों को दे दिए है ताकि नदी के पानी बाहों बना रहे । साथ ही मलिन बस्तियों के किनारे रह रहे लोगो को अलर्ट रहने को कहा गया है।