Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जल जीवन मिशन में कनेक्शन मात्र एक रूपये में: सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 'जल जीवन मिशन' के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में 'हर घर नल और हर घर जल' का लक्ष्य रखा गया है।

 

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में ‘हर घर नल और हर घर जल’ का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं सोमवार को वन महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में हर घर को नल से जल की आपूर्ति की जाएगी। सरकार की कोशिश है कि लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेयजल कनेक्शन की कीमत 2350 रूपए है परंतु इतनी राशि हर ग्रामीण द्वारा दिया जाना सम्भव नहीं है।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत मात्र एक रूपए में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।