December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

चेतावनी : देहरादून, नैनीताल में भारी बारिश की आशंका

पहाड़ों की और रुख करने वाले पर्यटकों को मौसम विभाग की चेतावनी, भारी बारिश की आशंका

नई दिल्ली । भीषण गर्मी से जूझ रहे उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में गर्मी बढ़ने के साथ ही पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे हिल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी रफ्तार थमने के साथ अनलॉक शुरू होते ही नैनीताल, सोलन और मनाली भी पयर्टकों से गुलजार हैं। लेकिन आने वाले दिनों में पर्यटकों को कुछ परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, मौसम विभाग ने 7, 8, 9 और 10 जुलाई के लिए देहरादून, नैनीताल समेत 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के पौड़ी, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि 8 जुलाई को इन तीनों जिलों के साथ ही देहरादून, टिहरी और पौड़ी में भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। ज्ञात हो कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं। ऐसे में सैलानियों को सावधान रहने की आवश्कता है।

कोरोना का संक्रमण कम होते ही नैनीताल और मसूरी गुलजार हो गई है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, बीते एक सप्ताह के भीतर नैनीताल समेत आसपास के पर्यटन स्थलों में करीब 50,000 से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। यही हाल मसूरी का है। यहां देश के कोने-कोने से सैलानी पहुंच रहे है। पर्यटकों की अधिक संख्या के चलते नैनीताल में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिससे पर्यटकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के चलते बीते डेढ़ साल से नैनीताल समेत उत्तराखंड का पर्यटन पूरी तरह से चौपट था लेकिन संक्रमण कम होने के चलते सैलानी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, ऐसे में पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर खुशी है।

भारत में भले ही कोरोना की दूसरी लहर अपना प्रचंड रूप दिखाकर खत्म हो चुकी है। लेकिन अभी भी तीसरी लहर की संभावना को लेकर चर्चा जारी है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड और हिमाचल पहुंच रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को बल मिल सकता है।

STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही

[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″