October 14, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

रूस यूक्रेन के बीच जंग का फार्मा इंडस्ट्री पर गहरा असर

हरिद्वार के उद्यमियों ने फार्मा इंडस्ट्री में भविष्य तराशने का प्रयास किया है।

हरिद्वार | रूस यूक्रेन के बीच चल रही जंग का फार्मा इंडस्ट्री पर गहरा असर पड़ा है। प्रतिबंध के चलते तमाम फार्मा इंडस्ट्री रशिया से अपना कारोबार समेट रही है। हरिद्वार के उद्यमियों ने फार्मा इंडस्ट्री में भविष्य तराशने का प्रयास किया है।

उद्यमियों की संस्था सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा तीन दिवसीय फार्मा एंड लैब प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 7 अप्रैल से विकास भवन में शुरू होने वाली इस प्रदर्शनी में देश की तमाम बड़ी फार्मा कंपनियों, फार्मा इंडस्ट्री में अवसर देखने वाले उद्यमियों के साथ ही फार्मा से जुड़े छात्र छात्राओं को इनवाइट किया गया है।

सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के महासचिव राज अरोरा ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे फार्मा इंडस्ट्री में व्यापार करने वाले उद्यमियों को सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएं। प्रदर्शनी के द्वारा नयी इंडस्ट्री स्थापित करने वाले उद्यमियों को सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी।