December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | शांति कुंज में स्वयंसेवक ने की आत्महत्या

पुलिस को मृतक के मोबाइल पर छः लाइनों का सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में मृतक ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।

 

हरिद्वार: हरिद्वार के शांतिकुंज में छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक स्वयंसेवक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के मोबाइल पर छः लाइनों का सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में मृतक ने अपनी मर्जी से जान देने की बात लिखी है।

मृतक और उसकी पत्नी सालों से शांतिकुंज में रहकर सेवा करते थे। बुधवार को मृतक की पत्नी ने यज्ञ से वापस आकर देखा तो मृतक राजेंद्र नाथ फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आपको बता दें कि शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या पर छत्तीसगढ़ की ही एक युवती ने 4 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है।