December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

 वीवो वाय73 र्स्माटफोन 64 एमपी कैमरा से लैस हुआ  लॉन्च

फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत 20,990 रुपये है।

नई दिल्ली । भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनी वीवो ने अपना नया वीवो वाय73 लॉन्च किया है। इसमें स्टाइलिश डिजाइन और स्टनिंग कलर्स के साथ पेश किया गया है। इसे 8 जीबी की रैम, 33डब्ल्यू फ्लैश चार्जिंग, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत 20,990 रुपये है।

इसे वीवों इंडिया ई-स्टोर अमेजन, फलीपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लीक, बजाज ईएमआई स्टोर और सभी रिटेल पार्टनर स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। जैसा कि हमने आपको बताया फोन को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत 20,990 रुपये है। फोन को अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड व ईएमआई ट्रांजेक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउट दिया जाएगा। साथ ही वन टाइम स्क्रीन रिप्लसमेंट और 9 महीने तक की नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 6.44 इंच का टचस्क्रीन एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर और 8 जीबी की रैम से लैस है। इसकी सरैम को 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन फनटच ओएस 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 2.4जीएचझेड, 5जीएचझेड, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, ओटीजी, एफएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/1.79 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन के रियर कैमरा में 4के वीडियो, ऑटोफोक्स, नाइट, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह, पोट्रेट, मल्टी-स्टाइल पोट्रेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फ्रंट में नाइट, स्टेडीफेस, पोट्रेट लाइट इफेक्ट, वीडियो फेस ब्यूटी, ड्यूल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।