December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पहले टेस्ट की तैयारियों के लिए मैदान में उतरी विराट की टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में आ गये हैं

डरहम। इंग्लैंड दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक बार फिर मैदान में आ गये हैं। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद खिलाड़ियों को मिला ब्रेक का समय अब समाप्त हो गया है। अब टीम इंडिया डरहम में इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह चार अगस्त से शुरु हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लग गई है। भारतीय टीम 20 जुलाई से कम्बाइंड काउंटीज के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों का इससे अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। . तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर इस अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन कर फार्म हासिल करने का दबाव रहेगा।

भारतीय टीम पहले टेस्ट में शुभमन गिल के बिन उतरेगी, इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोरोना संक्रमित होने के कारण पृथकवास में रहने और ऋद्धिमान साहा के आइसोलेशन में होने के कारण अभ्यास मैच में लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग करनी होगी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस अभ्यास मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टीम का मनोबल बढ़ा सकते हैं।