वायरल विडियो | घायल बच्चे के इलाज को कहते रहे परिजन, नशे में थे धुत डॉक्टर
पौड़ी | जिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात डॉ विनोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर विनोद नशे की हालत में है।
आकस्मिक सेवाओं में सुधार लाना होगी प्राथमिकता: मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी
दरअसल जिला चिकित्सालय पौड़ी में इमरजेंसी में अपने बच्चे का उपचार करने पहुंचे परिवार जनों के आग्रह के बाद भी बच्चे को सही से नहीं देखा जा रहा था। परिवार जन की ओर से यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।
सीएम का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता की पिटाई, वीडियो वायरल
वहीं जब हमारी ओर से इस वीडियो को सीएमएस को दिखाया गया तो उन्होंने बताया कि इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए डॉक्टर विनोद को स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही बताया है कि जल्द ही उन्हें संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।