पानी के तेज बहाव में सांड के बहने का वायरल विडियो….
पौड़ी। जरा सी असावधानी और जल्दबाजी जीवन पर भारी पड़ने के बावजूद कैसे किस्मत से जान बच जाती है, इसका उदाहरण देखने को मिला है पौड़ी जनपद के धुमाकोट थानाक्षेत्र अंतर्गत सिमड़ी में। दरअसल सड़क पर बेहद तेज रफ्तार से बहती बरसाती नदी को पार करने के चक्कर में एक सांड पानी के तेज बहाव में बहता चला गया। इस बेहद खौफनाक दृश्य से पहले पास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन इससे पहले ही वो पानी की तेज धार में बहता चला गया। पहले उसने खुदको बचाने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन पानी के रौद्र रूप के आगे उसकी एक न चली और वो पानी के बीच कहीं खो गया। लेकिन अचानक संयोग से वो एक चट्टान पर जाकर रूक गया जिसके बाद किसी तरह उसने खुदको पानी से बाहर निकालकर अपनी जिदंगी बचाई।