#Viral Video: ट्रिपल राइड में पकड़े जाने पर दबंगई, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का पकड़ा गिरेबान
दिल्ली । सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क के बीचोबीच ट्रैफिक पुलिस के साथ दो लड़की और एक आदमी मारपीट कर रहे हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राजधानी के देवली मोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका जिस पर 3 लोग सवार थे। जब पुलिसकर्मी उन्हें गलत दिशा में जाने को लेकर रोका, तो लड़की भड़क गई। ट्रैफिक पुलिस के साथ नोक-झोंक और काफी देर चली कहासुनी के बाद जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से हटाने के लिए कहने लगे, तो लड़का लड़की जिद पर अड़ गए और पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान लड़की नीचे गिर गई। जिसके बाद वहां पब्लिक इकट्ठा हो गई और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
#WATCH | Delhi: A man and two girls misbehaved with and manhandled Police and Traffic Police personnel. They were stopped as they were triple riding on a motorcycle that was coming from the wrong side and had no front number plate.
(Source: Viral video, verified by Police) pic.twitter.com/1ZwP2iBI0N
— ANI (@ANI) June 8, 2022
इसी बीच मौके पर अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंचे जिन्होंने मामला शांत करवाया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।