February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

#Viral Video: ट्रिपल राइड में पकड़े जाने पर दबंगई, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का पकड़ा गिरेबान

वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दिल्ली । सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिस में देखा जा सकता है कि कैसे सड़क के बीचोबीच ट्रैफिक पुलिस के साथ दो लड़की और एक आदमी मारपीट कर रहे हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने राजधानी के देवली मोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रही एक स्कूटी को रोका जिस पर 3 लोग सवार थे। जब पुलिसकर्मी उन्हें गलत दिशा में जाने को लेकर रोका, तो लड़की भड़क गई। ट्रैफिक पुलिस के साथ नोक-झोंक और काफी देर चली कहासुनी के बाद जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी को वहां से हटाने के लिए कहने लगे, तो लड़का लड़की जिद पर अड़ गए और पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान लड़की नीचे गिर गई। जिसके बाद वहां पब्लिक इकट्ठा हो गई और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।

इसी बीच मौके पर अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी पहुंचे जिन्होंने मामला शांत करवाया। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।